Begin typing your search above and press return to search.
State
शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी पर की गई अभद्र टिप्पणी मामले में दिल्ली पुलिस ने FIR की दर्ज
Neelu Keshari
13 July 2024 11:40 AM IST
x
नई दिल्ली। कीर्ति चक्र से सम्मानित कैप्टन अंशुमान सिंह की विधवा पर सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस को शिकायत दी थी। दिल्ली पुलिस इसी शिकायत को आधार बनाते हुए मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। ये एफआईआर भारतीय न्याय संहिता की धारा 79, सेक्शन 67 आईटी एक्ट के तहत दर्ज की गई है।
बता दें कि एक यूजर ने खुद को अहमद के बताते हुए कैप्टन अंशुमान सिंह की विधवा पर अभद्र टिप्पणी की थी। यह टिप्पणी राष्ट्रपति भवन में स्मृति द्वारा पुरस्कार प्राप्त करने की तस्वीर पर की गई थी। इसके संबंध में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया और दिल्ली पुलिस से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
Next Story