Begin typing your search above and press return to search.
एनसीआर

Delhi News: डीयू की टीम 37वें अंतर-विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में भाग लेगी

Kanishka Chaturvedi
8 Feb 2024 7:57 AM GMT
Delhi News: डीयू की टीम  37वें अंतर-विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में भाग लेगी
x


नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय 37वें अंतर-विश्वविद्यालय उत्तर-पश्चिम क्षेत्र युवा महोत्सव ‘रंग तरंग-2024’ में भाग लेगा। महोत्सव का आयोजन भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) की ओर से 9 से 13 फरवरी तक महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में किया जा रहा है। इसमें भाग लेने वाले आधिकारिक दल में 42 छात्र और दो दल प्रभारी शामिल हैं। यह छात्र 17 श्रेणियों के तहत प्रतिस्पर्धा करेंगे। इसमें समूह गीत, लोक नृत्य, शास्त्रीय गायन और पश्चिमी गायन, शास्त्रीय वाद्ययंत्र और पश्चिमी वाद्ययंत्र, वाद-विवाद, भाषण व अन्य शामिल हैं।

डीयू की संस्कृति परिषद के चेयर पर्सन अनूप लाठर ने बताया कि परिषद द्वारा आयोजित चयन की कठोर प्रक्रिया के बाद छात्रों को दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों से शॉर्टलिस्ट किया गया हैं। संस्कृति परिषद ने छात्रों को इस आयोजन के लिए तैयार करने के लिए क्षेत्र विशेषज्ञों द्वारा दो अभिविन्यास-सह-कार्यशालाओं का आयोजन किया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने इस महोत्सव में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के दल से मुलाकात की और उनका उत्साहवर्धन किया। इस सत्र में डीन ऑफ कॉलेजेज प्रो. बलराम पाणी, दक्षिणी परिसर के निदेशक प्रो. श्री प्रकाश सिंह, एसओएल की निदेशक प्रो. पायल मागो, रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता सहित संस्कृति परिषद के डीन प्रो. रविंदर कुमार और संयुक्त डीन डॉ. हेमंत वर्मा शामिल रहे।

Next Story