Begin typing your search above and press return to search.
State

दिल्ली मेट्रो: मेट्रो फेज 4 के सभी स्टेशनों पर लगेंगे प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर, लिफ्ट होंगी सीसीटीवी से लैस

Abhay updhyay
7 July 2023 1:49 PM IST
दिल्ली मेट्रो: मेट्रो फेज 4 के सभी स्टेशनों पर लगेंगे प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर, लिफ्ट होंगी सीसीटीवी से लैस
x


दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के प्रोजेक्ट के तहत सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (पीएसडी) लगाए जाएंगे। इसमें तीनों कॉरिडोर एरोसिटी-तुगलकाबाद, मुकुंदपुर-मौजपुर और आरके आश्रम-जनकपुरी वेस्ट के 18 अंडरग्राउंड स्टेशनों पर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की तर्ज पर 2.15 मीटर ऊंचाई का PSD होगा। इसके साथ ही 28 एलिवेटेड स्टेशनों पर पिंक, मैजेंटा और येलो लाइन स्टेशनों की तरह आधी ऊंचाई वाले स्क्रीन दरवाजे उपलब्ध कराए जाएंगे।इन 46 स्टेशनों पर यात्रियों को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सभी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इससे कोई भी व्यक्ति मेट्रो रेल के सामने नहीं कूद सकेगा और न ही मेट्रो गेट के सामने अवरोध पैदा होगा। इसके अलावा इन स्टेशनों पर सीसीटीवी युक्त और उच्च क्षमता वाली लिफ्टें होंगी।

मेट्रो के साथ ही स्क्रीन डोर भी खुलेंगे

फिलहाल दिल्ली मेट्रो के अधिकतर स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर स्क्रीन डोर नहीं लगे हैं. इसके चलते कई बार यात्रियों ने मेट्रो के आगे कूदने की कोशिश की है। इससे मेट्रो बाधित हो जाती है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने यह योजना बनाई है। पीएसडी मेट्रो ट्रैक और प्लेटफॉर्म के बीच कांच की बाधा के रूप में कार्य करता है।

इसमें यात्रियों की सुरक्षा के लिए मेट्रो गेट के साथ प्लेटफॉर्म पर लगे स्क्रीन दरवाजे तभी खुलेंगे, जब मेट्रो स्टेशन पर आएगी। PSD बेहतर भीड़ प्रबंधन में भी मदद करेगा. यात्रियों को ट्रेन के दरवाजे खुलने का सही स्थान पता होता है और वे उसी के अनुसार कतार में लग सकते हैं। इससे यात्रियों को मेट्रो चलने के बाद गेट में फंसने की चिंता नहीं होगी. साथ ही मेट्रो में यात्रियों को चोट लगने का खतरा भी कम होगा. फेज-4 के बाकी स्टेशनों पर भी कम ऊंचाई वाले PSD लगाए जाएंगे ताकि यात्रियों को सुरक्षित यात्रा करने का मौका मिल सके। मेट्रो रेल 18 भूमिगत स्टेशनों में कुल 28 किमी की दूरी तय करेगी।

सीसीटीवी से लैस होगी लिफ्ट

यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चौथे चरण में आने वाले स्टेशनों पर लिफ्ट की क्षमता ज्यादा होगी. इसमें एक साथ 20 से अधिक लोग आ-जा सकते हैं। इसके साथ ही इन स्टेशनों की लिफ्टों को भी सीसीटीवी से लैस किया जाएगा. फिलहाल कई मेट्रो स्टेशनों पर क्षमता से कम लिफ्ट हैं। इसके चलते कई बार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मेट्रो ने 37 मेट्रो स्टेशनों पर नई लिफ्टें लगाई हैं. इसमें मुंडका, आरके आश्रम, राजौरी गार्डन, पीतमपुरा, करोल बाग सहित कई स्टेशन शामिल हैं। इससे खासकर दिव्यांग और बुजुर्ग यात्रियों को यात्रा में सुविधा होगी। वहीं, पुराने और नए स्टेशनों के बीच सभी स्थानों पर कनेक्टिविटी 200 मीटर से कम होगी और यात्रियों के लिए एक कॉरिडोर से दूसरे कॉरिडोर तक जाना आसान हो जाएगा।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story