Begin typing your search above and press return to search.
एनसीआर
बीआरएस की नेता के कविता की जमानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को जारी किया नोटिस
Neelu Keshari
10 May 2024 2:13 PM IST
x
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली की रद्द की गई शराब नीति से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के कविता द्वारा दायर जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने मामले में विस्तृत सुनवाई के लिए 24 मई की तारीख तय की है।
के कविता ने सीबीआई मामले में भी दिल्ली उच्च न्यायालय में जमानत याचिका दायर की है, जिस पर सोमवार को सुनवाई होने की संभावना है। हाल ही में ट्रायल कोर्ट ने दोनों मामलों में उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था।
गौरतलब है कि बीआरएस की नेता के कविता को ईडी ने 15 मार्च को उसके हैदराबाद स्थित आवास से गिरफ्तार किया था। इसके बाद 11 अप्रैल को सीबीआई ने भी उसे गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल वह दोनों ही मामलों में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है।
Neelu Keshari
Next Story