Begin typing your search above and press return to search.
State

दिल्ली: घरों में मच्छर पालने पर लगेगा भारी जुर्माना, डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच सरकार का फैसला

Abhay updhyay
28 July 2023 6:00 PM IST
दिल्ली: घरों में मच्छर पालने पर लगेगा भारी जुर्माना, डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच सरकार का फैसला
x

राजधानी दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई. इस बैठक में कई निर्णय लिए गए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में मच्छर पालने पर जुर्माने की राशि भी बढ़ा दी गई है.

डेंगू के प्रकोप के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मच्छरों को पनपने पर जुर्माने की राशि बढ़ा दी गई है. अब इसे बढ़ाकर घरेलू के लिए 1000 रुपये और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के लिए 5000 रुपये कर दिया गया है. घरों में मच्छर पनपने पर 1000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। पहले जुर्माने की राशि 500 रुपये थी। व्यावसायिक स्थानों पर प्रजनन पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगेगा।

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को डेंगू के मरीजों के लिए बेड आरक्षित करने, अस्पतालों, मोहल्ला क्लीनिकों में दवाओं का स्टॉक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. आगे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मच्छरों के प्रजनन पर जुर्माना घरों के लिए 1000 रुपये और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए 5000 रुपये तक बढ़ा दिया गया है.

डेंगू को लेकर दिल्ली सरकार अलर्ट

इस बार भारी बारिश के कारण मच्छर जनित बीमारियों की संख्या ज्यादा है. दिल्ली में बढ़ते मच्छर जनित मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां पूरी की जाएं. इस बैठक के बारे में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली में अगस्त-सितंबर के महीने में मच्छर जनित बीमारियां बढ़ जाती थीं. इस बार शुरुआती बारिश के कारण जुलाई में ही यह रुझान देखने को मिला है। इसके मद्देनजर पूरा महकमा अलर्ट पर है.|

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story