Begin typing your search above and press return to search.
State

अमेरिकी नागरिकों से दो करोड़ की ठगी करने वाले चार आरोपी गिरफ़्तार ,एफ़बीआई की मद्द से दिल्ली पुलिस ने की कार्यवाही

Saurabh Mishra
19 Jun 2023 11:49 AM IST
अमेरिकी नागरिकों से दो करोड़ की ठगी करने वाले चार आरोपी गिरफ़्तार ,एफ़बीआई की मद्द से दिल्ली पुलिस ने की कार्यवाही
x

नई दिल्ली-- संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) और इंटरपोल के सहयोग से दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर फर्जी कॉल सेंटर चलाकर अमेरिकी नागरिकों से दो करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक की ठगी के मामले का खुलासा किया. अधिकारियों ने बताया है कि इसके आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है./अधिकारियों ने बताया फर्जी कॉल सेंटर अमेरिकी नागरिकों चलाकर 2 करोड़ डॉलर के आरोपी 28 वर्षीय पार्थ अरमरकर, 29 वर्षीय वत्सल मेहता, 45 वर्षीय दीपक अरोड़ा और प्रशांत कुमार को देश के अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार किया गया . पुलिस ने बताया कि आरोपी युगांडा और दिल्ली सहित भारत के कई हिस्सों में कॉल सेंटर संचालित करते थे. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुजरात के अहमदाबाद का मूल निवासी मेहता गिरोह का सरगना है और युगांडा स्थित कॉल सेंटर के कामकाज की निगरानी करता था.

विशेष पुलिस आयुक्त एच एस धालीवाल ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त मुखबिरों ‘एफबीआई’ और ‘इंटरपोल’ के माध्यम से सूचना मिली थी कि भारत, अमेरिका और युगांडा में स्थित कुछ अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधी अमेरिकी आंतरिक राजस्व सेवा, सामाजिक सुरक्षा प्रशासन, औषधि प्रवर्तन प्रशासन और अन्य अमेरिकी एजेंसियों के कर्मचारियों के रूप में खुद को पेश कर कॉल सेंटर चला रहे थे/पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पांच दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है.

Saurabh Mishra

Saurabh Mishra

    Next Story