दिल्ली: तीस हजारी कोर्ट परिसर में गोलीबारी, वकीलों के बीच बहस के बाद फायरिंग
तीस हजारी कोर्ट में गोलीबारी की घटना हुई है. सूचना मिलने पर जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि वकीलों के बीच विवाद हो रहा था. इसके बाद दो अलग-अलग समूहों ने कथित तौर पर हवाई फायरिंग की.
देश की राजधानी दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में गोलीबारी की घटना सामने आई है. फायरिंग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. पुलिस का कहना है कि यह घटना वकीलों के बीच हुई बहस के बाद हुई है.
जानकारी के मुताबिक, गोलीबारी की घटना बुधवार दोपहर करीब 1.30 बजे की बताई गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि वकीलों का आपस में विवाद हो गया है. इसके बाद दो अलग-अलग समूहों ने कथित तौर पर हवाई फायरिंग की. घटना में किसी को नुकसान नहीं हुआ है. इस वक्त स्थिति सामान्य है.
पहले भी हो चुकी हैं कई घटनाएं
इससे पहले भी दिल्ली की अदालतों में गोलीबारी की घटनाएं सामने आती रही हैं। अप्रैल महीने में भी साकेत कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बावजूद एक शख्स ने एक महिला पर गोलियां चला दी थीं. इसके बाद भी कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हुए थे.