Begin typing your search above and press return to search.
State

Delhi Excise Policy Case: मनीष सिसौदिया को बड़ी राहत, कोर्ट में पेश हुए; पुलिस ने याचिका दाखिल की थी

Shivam Saini
6 July 2023 2:30 PM IST
Delhi Excise Policy Case: मनीष सिसौदिया को बड़ी राहत, कोर्ट में पेश हुए; पुलिस ने याचिका दाखिल की थी
x
दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. मामले की अगली सुनवाई 31 जुलाई को होगी. जज ने कहा कि अब मनीष सिसौदिया को कोर्ट के सामने सशरीर पेश किया जाएगा.

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने मनीष को राहत दिए बिना हिरासत बढ़ा दी है और अब अगली सुनवाई 31 जुलाई को होगी. सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मनीष सिसौदिया की पेशी की मांग करते हुए अर्जी दाखिल की थी. सिसोदिया के वकील का कहना है कि प्रभावी सुनवाई के लिए उन्हें शारीरिक रूप से उपस्थित होने का अधिकार है। आरोपियों को अदालत में पेश करने के अधिकार में कटौती नहीं की जानी चाहिए. जिसके बाद जज ने आदेश दिया कि अब मनीष सिसौदिया को सशरीर कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.

Shivam Saini

Shivam Saini

    Next Story