Begin typing your search above and press return to search.
एनसीआर

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने हॉटस्पॉट पर प्रदूषण स्रोतों की पहचान के लिए ड्रोन मैपिंग का किया शुभारंभ

Neelu Keshari
25 Oct 2024 2:19 PM IST
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने हॉटस्पॉट पर प्रदूषण स्रोतों की पहचान के लिए ड्रोन मैपिंग का किया शुभारंभ
x

नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज शुक्रवार को वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र का दौरा किया। यहां उन्होंने हॉटस्पॉट पर प्रदूषण स्रोतों की पहचान के लिए ड्रोन मैपिंग का शुभारंभ किया। इस दौरान पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि जैसा कि हमने सर्दियों के प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एक विंटर एक्शन प्लान की घोषणा की थी, उस विंटर एक्शन प्लान में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए, वाहन प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए, बायोमास जलने को नियंत्रित करने के लिए अलग-अलग उपाय किए जा रहे हैं।

गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिन-रात काम कर रही है। लेकिन जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारे 13 हॉटस्पॉट में, प्रदूषण का स्तर दिल्ली में सामान्य AQI स्तर से अधिक है। इसलिए, इस बार हमने तय किया था कि हम ड्रोन के जरिए हॉटस्पॉट की निगरानी करेंगे और उसी के तहत, आज वजीरपुर हमारे 13 हॉट स्पॉट में से एक है। यहां आज पैनल एजेंसी द्वारा ड्रोन का संचालन किया गया है। यहां आज पैनल एजेंसी द्वारा ड्रोन का संचालन किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस ड्रोन को चलाने का उद्देश्य आधुनिक तकनीक का उपयोग करके आसमान में विभिन्न स्थानों से प्रदूषण के स्रोतों की पहचान करना और उसके अनुसार केंद्रित कार्य योजना बनाना है। यह ड्रोन 200 मीटर की रेंज में वजीरपुर के हॉट स्पॉट और विभिन्न इलाकों और मोहल्लों में प्रदूषण के स्रोतों की तस्वीरें लेगा और इन तस्वीरों के जरिए हम उनका विश्लेषण करेंगे और डीपीसीसी और पर्यावरण विभाग को एक रिपोर्ट सौंपेंगे।

Next Story