Begin typing your search above and press return to search.
State

दिल्ली में डीटीसी बस रिंग रोड पर डिवाइडर से टकराकर पलटी, एक घायल

Neelu Keshari
2 July 2024 11:51 AM IST
दिल्ली में डीटीसी बस रिंग रोड पर डिवाइडर से टकराकर पलटी, एक घायल
x

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार तड़के एक बस पलटने की घटना सामने आई है। आईएसबीटी से उत्तम नगर जा रही दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस राजौरी गार्डन जाते समय डिवाइडर से टकराने के बाद रिंग रोड पर पलट गई। इससे बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं हादसे के समय बस में 15 लोग मौजूद थे, जिसमें से एक व्यक्ति घायल हो गया है। घायल को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि डीटीसी बस रूट नंबर 763 आईएसबीटी से उत्तम नगर जा रही थी, जो आज सुबह करीब 3:40 बजे राजौरी गार्डन की ओर जाते समय डिवाइडर से टकराने के बाद रिंग रोड पर पलट गई। बस में 15 यात्री सवार थे। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं। कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है।

Next Story