Begin typing your search above and press return to search.
State

दिल्ली -कमरे में लटका मिला युवक का शव, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी

Saurabh Mishra
22 Jun 2023 5:58 PM IST
दिल्ली -कमरे में लटका मिला युवक का शव, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी
x

दिल्ली.-- राजधानी दिल्ली के मौर्या एंक्लेव थाना इलाके के जीपी ब्लॉक में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कमरे से बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जब कमरे का दरवाजा खोला गया तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई. दरअसल कमरे में युवक का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ था और घर के अंदर बर्थडे केक भी रखा था. आसपास के लोगों को जब कमरे के अंदर से बदबू महसूस हुई तब इस बात की जानकारी मौर्या एन्क्लेव थाना पुलिस को दी गई.पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने बताया कि युवक पिछले कुछ दिनों से एक लड़की से बातचीत कर रहा था. जानकारी के मुताबिक उस लड़की का जन्मदिन था और जब लोगों ने दरवाजा खोला तो कमरे में केक भी रखा हुआ था और वह फांसी के फंदे से लटका हुआ था. मृतक की पहचान 20 वर्षीय प्रिंस के तौर पर हुई है. पुलिस ने परिजनों को इस बात की जानकारी दी जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है! पुलिस के अनुसार घटना के सही कारणों की जांच के लिए फारेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलित किये गए है साथ ही मृतक के मोबाइल की सीडीआर भी निकलवाई जायेगी ताकि ये पता किया जा सके की आखिरी बार किस्से बात हुई थी !शरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है! बाकी आगे जांच के बाद जानकारी साझा की जाएगी !

Saurabh Mishra

Saurabh Mishra

    Next Story