Begin typing your search above and press return to search.
State

दिल्ली--दिल्ली पुलिस के सुरक्षा को लेकर दावों की खुली पोल ,एक के बाद एक 5 दुकानों को चोरो ने बनाया निशाना .सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Saurabh Mishra
28 Jun 2023 4:04 PM IST
x

दिल्ली--दिल्ली की कानून व्यावस्था को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे है। दिल्ली में चोरी की वारदातें भी बढ़ते जा रही हैं। दिल्ली के लाहोरी गेट के तेलियां मार्केट में दो चोर चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हुए है। चोरी की वारदात की जांच के दौरान पुलिस को ये सीसीटीवी हाथ लगा है। पुलिस के मुताबिक इन चोरों ने पांच दुकानों में चोरी की थी।चोरी की वारदात की जांच के दौरान पुलिस को ये सीसीटीवी हाथ लगा है। इस कैमरे की फुटेज के जरिए साफ देखा जा सकता है कि दोनों चोरों ने पहले आसपास देखा कि कोई उन्हें देख तो नहीं रहा। यह वारदात 27 जून को घटी थी। मौका पाते ही दोनों चोरों ने दुकान के अंदर जाकर चुपचाप चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक, इन चोरों ने पांच दुकानों में चोरी की थी।वही चोरी किवारदातो से परेशां व्यापारियों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने और रात्रि गस्त न करने का आरोप लगाया है .जिस दुकानों में चोरी की घटना हुई है उनके मालिकों ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है !पुलिस का कहना है की सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा !




Saurabh Mishra

Saurabh Mishra

    Next Story