Begin typing your search above and press return to search.
State

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने तीन नए कोर्ट भवनों की रखी आधारशिला

Neelu Keshari
2 July 2024 6:26 PM IST
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने तीन नए कोर्ट भवनों की रखी आधारशिला
x

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने तीन अदालत परिसरों की आधारशिला रखी है। इस अवसर पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मौजूद रहीं। कड़कड़डूमा, शास्त्री पार्क और रोहिणी (सेक्टर-26) में जिला कोर्ट के नए भवन बनेंगे।

इस दौरान सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि आज हमने तीन अदालतों की आधारशिला रखी है। यह आधारशिला समारोह दिल्ली के नागरिकों और अन्य लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जो न्याय की तलाश में यहां आएंगे। ये पर्यावरण की दृष्टि से टिकाऊ इमारतें हैं, जो न्यायाधीशों, वकीलों और सभी वादियों के लिए पर्याप्त सुविधाएं प्रदान करेंगी। मुझे उम्मीद है कि यह परियोजना तय समय पर पूरी हो जाएगी। ताकि सभी वादियों को बहुत जरूरी सुविधाएं मिल सकें। सबसे बढ़कर, हमें वादियों को ध्यान में रखना होगा और उनके हितों की सेवा करनी होगी।

बता दें कि दिल्ली में अभी सात कोर्ट कॉम्प्लेक्स में 11 जिला अदालतें संचालित हैं। तीन नए भवन बन जाने से 10 कोर्ट कॉम्प्लेक्स में 11 जिला अदालतें संचालित होंगी।

Next Story