Begin typing your search above and press return to search.
एनसीआर

छात्रा से बर्बरता: स्कूल में छात्रों ने लात-घूंसों से पीटा, जमीन पर पटका, लड़की ने छेड़छाड़ का किया था विरोध

Abhay updhyay
14 Oct 2023 1:15 PM IST
छात्रा से बर्बरता: स्कूल में छात्रों ने लात-घूंसों से पीटा, जमीन पर पटका, लड़की ने छेड़छाड़ का किया था विरोध
x

नोएडा के सेक्टर-100 स्थित एक स्कूल में शुक्रवार को छेड़छाड़ का विरोध करने पर पांच छात्रों ने 11वीं की नाबालिग छात्रा को स्कूल परिसर में बेरहमी से पीटा। जमीन पर गिरने के बाद भी आरोपी छात्र उस पर लात घूसे बरसाते रहे। आरोप है कि पहले भी 9 अक्तूबर को आरोपियों ने छात्रा से छेड़छाड़ की थी। घटना के बाद ई-मेल के जरिए इस घटना की शिकायत प्रिंसिपल से की गई थी। उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। सेक्टर-39 थाना पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाने के बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हालांकि पुलिस का दावा है कि मारपीट एक ही नाबालिग ने की है। सूत्राें के मुताबिक वह एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के परिवार से जुड़ा है।

पीड़िता छात्रा के पिता ने पुलिस को शिकायत दी है कि 9 अक्तूबर को उनकी नाबालिग बेटी से उसकी कक्षा में पढ़ने वाले पांच छात्रों ने छेड़छाड़ की थी। इसकी शिकायत प्रिंसिपल से कर दी गई थी। इसके बावजूद आरोपियों पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इससे आरोपियों का हौंसला बढ़ गया। छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार दोपहर उनकी बेटी ने कॉल कर जानकारी दी कि पांचो आरोपी छात्र फिर से छेड़छाड़ कर रहे हैं।

जमीन पर गिरने पर भी बेरहमी से पीटते रहे

इसके बाद तत्काल छात्रा के पिता ने प्रिंसिपल को कॉल कर आरोपियों पर कार्रवाई के लिए कहा। आरोप है कि आरोपी छात्रों ने छात्रा की पिटाई शुरू कर दी। छात्रा जमीन पर गिर पड़ी तब भी आरोपी उसे बेरहमी से पीटते रहे। अन्य छात्रों ने हस्तक्षेप कर छात्रा को बचाया। इस घटना के दौरान स्कूल में अफरा-तफरी मच गई।

प्रिंसिपल से शिकायत के बाद पुलिस को दी तहरीर

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रा को अस्पताल ले जाकर मेडिकल परीक्षण कराया। पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। प्रिंसिपल को ईमेल के जरिए शिकायत करने के बाद क्या कार्रवाई की गई, इसकी भी जांच की जा रही है।

शिव नादर विवि में लापरवाही से जा चुकी है छात्रा की जान

यह पहला मामला नहीं है जब शिक्षण संस्थान प्रबंधन ने छात्रा या अभिभावक की शिकायत पर लापरवाही बरती है। दादरी थाना क्षेत्र के शिव नादर विवि में छात्रा स्नेहा की 18 मई को उसके सहपाठी अनुज ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद अनुज ने भी वीडियो बनाकर खुदकुशी की थी। छात्रा स्नेहा अपनी जान को खतरा बताते हुए विवि प्रबंधन को ईमेल कर चुकी थी। लेकिन विवि प्रबंधन ने उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। अब एक बार फिर इसी तरह की लापरवाही के कारण छात्रा पर स्कूल मेें हमला किया गया।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story