G20 से पहले केजरीवाल सरकार का दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा, दिल्ली में अब 800 इलेक्ट्रिक बस चलेंगी
माननीय उपराज्यपाल महोदय के साथ मिलकर आज 400 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली की जनता को सौंपा है। ये बसें सब्सिडी स्कीम की 921 बसों में शामिल हैं, जिनके लिए केंद्र सरकार की तरफ़ से 417 करोड़ की सब्सिडी दी गई है और दिल्ली सरकार 3674 करोड़ रुपए खर्च करेगी। दिल्ली की सड़कों पर अब कुल 800 इलेक्ट्रिक बसें हो गई हैं जो पूरे देश में सबसे ज़्यादा हैं। Arvind Kejriwal का कहना है कि हमारा लक्ष्य 2025 के आख़िर तक दिल्ली की सड़कों पर कुल 8 हज़ार इलेक्ट्रिक बसें उतारने का है। उस वक्त दिल्ली में 10 हज़ार से ज़्यादा बसें होंगी जिसमें 80% बसें इलेक्ट्रिक होंगी। बहुत जल्द पूरे विश्व में दिल्ली को अपनी शानदार इलेक्ट्रिक बसों के लिए भी जाना जाएगा। जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आज 400 नई इलेक्ट्रिक बसों को आइपी बस डिपो से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है और दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि जी-20 से पहले सरकार ने दिल्लीवासियों को 400 नई अत्याधुनिक ई-बसों का तोहफा दिया है। ये 400 नई ई-बसें जीपीएस, पैनिक बटन और CCTV कैमरों से लैस हैं।
प्रमुख बातें
• महिलाओं के लिए सभी बसों में सभी दिन मुफ्त यात्रा
• 12 मीटर लो-फ्लोट AC बसें
• CCTV Camera
• जीरो स्मोक, 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक बसें
• Panic Button
• GPS और Live Tracking
• दिव्यांगजनों के लिए बस नीलिंग टैंप