Begin typing your search above and press return to search.
एनसीआर

सीनियर सिटीजन ध्यान दें... आपके लिए एम्स दिल्ली में इलाज की है सुविधाजनक व्यवस्था, जानें क्या-क्या मिल सकती हैं सुविधाएं

Neelu Keshari
22 Aug 2024 2:13 PM IST
सीनियर सिटीजन ध्यान दें... आपके लिए एम्स दिल्ली में इलाज की है सुविधाजनक व्यवस्था, जानें क्या-क्या मिल सकती हैं सुविधाएं
x

नई दिल्ली। एम्स दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों के लिए नेशनल सेंटर फॉर एजिंग अलग ब्लॉक है। ये सेंटर साउथ एक्सटेंशन पार्ट 2 मार्केट के पीछे हैं। इस केंद्र में केवल वरिष्ठ नागरिकों का इलाज किया जाता है, अपने आधार कार्ड के साथ वहां जाएं और पंजीकृत हो जाएं।

एमडी डॉक्टर आपका विवरण लेंगे और लिखेंगे। परीक्षण/दवाएं यदि आपको किसी सर्जरी जैसे विशेष उपचार की आवश्यकता है। मसलन आंख की जांच, मूत्रविज्ञान समस्या तो आपको अलग-अलग भवन में एक ही परिसर में रेफर किया जाएगा। सभी परीक्षण/दवाएं मुफ्त दी जाती हैं। पंजीकरण के लिए 6 काउंटर हैं और 10 एमडी डॉक्टर आवंटित किए गए हैं। वरिष्ठ नागरिक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Next Story