Begin typing your search above and press return to search.
State

तीन दिन के गुजरात दौरे पर जाएंगे अरविंद केजरीवाल, कार्यकर्ता सम्मेलन और जनसभा करेंगे

Suman Kaushik
4 Jan 2024 12:51 PM IST
तीन दिन के गुजरात दौरे पर जाएंगे अरविंद केजरीवाल, कार्यकर्ता सम्मेलन और जनसभा करेंगे
x

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तीन दिन के गुजरात दौरे पर जाएंगे। दिल्ली सीएम 6 ,7 और 8 जनवरी को गुजरात दौरे पर रहेंगे। वहां केजरीवाल कार्यकर्ता सम्मलेन और जनसभा करेंगे। इसके अलावा जेल में बंद आप विधायक चैतर बसावा से भी मिलेंगे। चैतर बसावा के परिवार से भी मुलाकात करेंगे।

उधर, आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि केजरीवाल के घर ईडी की टीम छापेमारी कर सकती है और उन्हे गिरफ्तार भी किया जा सकता है। बुधवार को दिल्ली सीएम को दिल्ली शराब घोटाले में पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश होना था। ईडी ने केजरीवाल को तीसरा समन भेजा था। केजरीवाल एक बार भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं। केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए आप मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ता जुटने लगे।

वहीं, अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गुरुवार की सुबह आप नेता आतिशी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट की। पोस्ट के अनुसार, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बुधवार की रात में लिखा कि उन्हें खबर मिली है कि गुरुवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय अरविंद केजरीवाल के घर छापा मारने वाला है। गिरफ्तारी भी हो सकती है। वहीं, सीएम केजरीवाल के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दावा किया है कि सीएम केजरीवाल के घर आज ईडी की छापेमारी हो सकती है। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।

Suman Kaushik

Suman Kaushik

    Next Story