Begin typing your search above and press return to search.
State

एक्यूआई हुआ 279, शुक्रवार तक हवा हो सकती है बेहद खराब

SaumyaV
20 Dec 2023 1:27 PM IST
एक्यूआई हुआ 279, शुक्रवार तक हवा हो सकती है बेहद खराब
x

देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है। बुधवार की सुबह जहां एक्यूआई 300 से नीचे चला गया तो वहीं हवा की गति कम होने से शुक्रवार तक हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंचने का अनुमान है।

राजधानी दिल्ली में बढ़ती सर्दी के बीच प्रदूषण का स्तर कम होता दिख रहा है। लेकिन अभी भी लोगों को खराब हवा से राहत नहीं मिली है। रीयल टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों की हवा अब भी खराब है। अभी भी एक्यूआई ऊपर नीचे हो रहा है।

बुधवार को सोनिया विहार इलाके में 279 एक्यूआई दर्ज हुआ है। जो सबसे ज्यादा है। वहीं दूसरी तरफ अलीपुर में 261, बवाना में 229, वजीरपुर में 221, आनंद विहार में 229, पंजाबी बाग में 198, द्वारका में 181, नोएडा में 163, गाजियाबाद में 176 एक्यूआई दर्ज हुआ है।

दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को इतना रहा एक्यूआई

मंगलवार को मौसम में बदलाव और हवा की गति बदलने से प्रदूषण खराब श्रेणी में पहुंच गया है। हालांकि, पांच इलाकों में हवा बेहद खराब और एक में मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई। एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 291 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में है। मंगलवार को सुबह से ही धुंध के साथ कोहरा देखने को मिला। हवा की गति कम होने से शुक्रवार तक हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंचने का अनुमान है।

आज ऐसा रहेगा प्रदूषण का हाल

भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, मंगलवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर से चली। इस दौरान गति 12 से 14 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। बुधवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने का अनुमान है। इस दौरान गति 6 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने के आसार हैं। सुबह के समय धुंध व कोहरा छाए रहने की आशंका है। ऐसे में हवा खराब श्रेणी में बनी रहेगी।

पांच इलाकों में एक्यूआई 300 पार

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को पांच इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। इनमें नेहरू नगर में सबसे अधिक सूचकांक दर्ज किया गया। यहां एक्यूआई 328 रहा। एनएसआईटी द्वारका में 314, मुंडका में 305, जहांगीरपुरी में 312 सूचकांक दर्ज किया गया जो बेहद खराब श्रेणी है।

साथ ही, 24 इलाकों में हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई। इनमें पूसा में 280, मथुरा रोड़ में 285, लोधी रोड में 231, आईटीओ 293 व डीटीयू में 267 सूचकांक दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी है। वहीं, ग्रेटर नोएडा में 286, गुरुग्राम में 186, नोएडा में 206, गाजियाबाद में 204 व फरीदाबाद में 206 एक्यूआई दर्ज किया गया।

SaumyaV

SaumyaV

    Next Story