Begin typing your search above and press return to search.
State

हिरासत से केजरीवाल का एक और निर्देश, सौरभ भारद्वाज बोले- सभी को मुफ्त दवाएं मिलें

Shashank
26 March 2024 12:02 PM IST
हिरासत से केजरीवाल का एक और निर्देश, सौरभ भारद्वाज बोले- सभी को मुफ्त दवाएं मिलें
x

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी से एक और निर्देश दिए हैं। स्वास्थ मंत्रालय को लेकर निर्देश दिए गए हैं। आज सुबह 10 बजे स्वास्थ मंत्री सौरभ भारद्वाज प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं।

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि ईडी की हिरासत से भी दिल्ली के सीएम दिल्ली के लोगों के लिए चिंता कर रहे हैं। राज्य की स्वास्थ्य देखभाल को लेकर चिंतित हैं। उन्हें इस बात की चिंता है कि उनके जेल जाने से दिल्ली की जनता को परेशानी न हो।

सीएम को जानकारी मिली कि लोगों को मोहल्ला क्लीनिक में होने वाले टेस्ट में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मुझे इसके समाधान के लिए कदम उठाने का निर्देश दिए हैं। मैं दिल्ली के लोगों को यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि आपके मुख्यमंत्री भी जेल में है, वह सिर्फ तुम्हारे बारे में सोच रहा है।

Next Story