Begin typing your search above and press return to search.
State

करोल बाग में बिल्डिंग का हिस्सा ढहने पर 8 लोगों को बचाया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Tripada Dwivedi
18 Sept 2024 12:25 PM IST
करोल बाग में बिल्डिंग का हिस्सा ढहने पर 8 लोगों को बचाया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
x

नई दिल्ली। दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक मकान ढह गया है। मकान ढहने के बाद बचाव अभियान जारी है। अब तक 8 लोगों को बचाया जा चुका है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि आशंका है कि कुछ और लोग फंसे हो सकते हैं। स्थानीय पुलिस और अन्य एजेंसियां ​​बचाव अभियान चला रही हैं।

डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे बापा नगर इलाके से प्रसाद नगर थाने में एक इमारत गिरने की सूचना मिली। करीब 25 वर्ग गज की पुरानी इमारत ढह गई है। अभी तक 8 लोगों को बचाकर अस्पताल भेजा गया है। आशंका है कि कुछ और लोग फंसे हो सकते हैं। स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ, दिल्ली फायर सर्विसेज और अन्य एजेंसियां ​​बचाव अभियान चला रही हैं। अभी तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। बचाव अभियान खत्म होने के बाद इस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Next Story