Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह ने विवाद के बीच किया सबसे बड़ा एलान, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के सामने रखी ये शर्त
Wrestlers Protest: Brij Bhushan Sharan Singh News: उत्तर प्रदेश के गोंडा ) से बीजेपी के सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. बृजभूषण शरण सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि वे अपना नार्को टेस्ट, पॉलीग्राफ टेस्ट या लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं, लेकिन शर्त यह है कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का भी ये जांच होनी चाहिए.
बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा, "अगर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया अपना टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं तो प्रेस बुलाकर घोषणा करें. उनको वचन देता हूं कि मैं भी इसके लिए तैयार हूं. बृजभूषण शरण सिंह अपनी बात पर पहले भी कायम थे, आज भी कायम है और हमेशा कायम रहेंगे." बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर पोस्ट कर की ये मांग की है.
'हमारे चुनरी में कोई दाग नहीं'
इससे पहले बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार को बयान दिया था, "मैंने एक दिन कहा था कि हमारे चुनरी में कोई दाग नहीं है और कोई शर्मिंदगी नहीं है, कोई साहस में कमी नहीं है. याद रखना एक दिन आप का ये भाई, बेटा, चाचा सब कुछ हो सकता है लेकिन जो आरोप लगाया है, यह नहीं हो सकता है. मैं पूरा खुल करके नहीं बोल रहा हूं.
जंतर-मंतर पर पहलवान दे रहे हैं धरना
गौरतलब है कि पहलवान पिछले 28 दिनों से जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और डब्ल्यूएफआई के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों की ओर से यौन शोषण का आरोप लगाया गया है. पहलवानों की शिकायत पर बीजेपी सांसद के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हुए हैं. दिल्ली पुलिस की तरफ से दर्ज की मुकदमे की जांच की जा रही है.