Begin typing your search above and press return to search.
National

यूएन: संयुक्त राष्ट्र में कनाडा को मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं विदेश मंत्री एस जयशंकर, दुनिया की लगी निगाहें

Abhay updhyay
26 Sept 2023 10:49 AM IST
यूएन: संयुक्त राष्ट्र में कनाडा को मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं विदेश मंत्री एस जयशंकर, दुनिया की लगी निगाहें
x

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि एस जयशंकर संयुक्त राष्ट्र में अपने संबोधन में कनाडा के आरोपों का जवाब दे सकते हैं. इस पर सबकी निगाहें हैं. आपको बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में कनाडा की संसद में दिए एक बयान में आरोप लगाया था कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ हो सकता है. इस पर भारत सरकार ने कनाडा से कानूनी सबूत पेश करने को कहा था लेकिन अब तक कनाडा ने भारत को कोई सबूत नहीं दिया है.

एस जयशंकर के संबोधन पर सबकी निगाहें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कनाडाई पीएम ने जिस तरह से संसद में खड़े होकर भारत पर गंभीर आरोप लगाए। ऐसे में उम्मीद है कि जयशंकर भी यूएन के मंच से कनाडा को अपने अंदाज में जवाब दे सकते हैं. आरोपों के बाद कनाडा पर अपने आरोपों को लेकर ठोस सबूत पेश करने का दबाव है. कनाडा में विपक्षी दल भी ऐसी मांग कर रहे हैं. इससे पीएम ट्रूडो दबाव में हैं. भारत ने साफ कहा है कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में उसकी कोई संलिप्तता नहीं है और उसने कानूनी प्रक्रिया में सहयोग करने का भी वादा किया है लेकिन बिना किसी तथ्य के भारत पर लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया है.|

Next Story