Begin typing your search above and press return to search.
State

हरदोई में दर्दनाक हादसा: चाय बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, ननद-भौजाई की जलकर मौत, चार झुलसे

हरदोई में दर्दनाक हादसा: चाय बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, ननद-भौजाई की जलकर मौत, चार झुलसे
x

Hardoi News: हरदोई जिले के कोतवाली देहात इलाके में दर्दनाक हादसा हो गया। शादी समारोह की तैयारियों में जुटे परिवार में एक गैस सिलेंडर में आग लगने से ननद-भौजाई की मौत हो गई। वहीं चार लोग झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोतवाली देहात इलाके के नीर गांव निवासी संजीव कुशवाहा की पुत्री की रविवार यानि बरात आनी है। पुत्री की शादी की तैयारियां घर पर की जा रही थी। शनिवार की देर रात घर में ही मिठाई बनाई जा रही थी। उसके लिए हलवाई लगे हुए थे। बताया जाता है कि संजीव की पत्नी मंजू (45) वहां पर चाय बना रही थी।

उनकी ननद सरला (50) भी मौजूद थी। जैसे ही मंजू ने चाय बनाने के लिए माचिस की तीली जलाई सिलेंडर लीकेज था, जिससे आग लग गई। आग की चपेट में आकर मंजू जलने लगी। भाभी को जलता देख ननद सरला उसे बचाने के लिए दौड़ी, तो वह भी आग की चपेट में आकर जलने लगी।

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे

दोनों को जलता देख घर शादी वाले घर में चीख पुकार मच गई। आग इतनी तेज थी, कि देखते ही देखते दोनों की जलकर मौत हो गई। आग को बुझाने और बचाने के चलते बिट्टा देवी, रेनू, रामू व एक अज्ञात झुलस गए। हादसे की खबर पर बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।

वार्ता 24 संवाददाता

वार्ता 24 संवाददाता

    Next Story