Begin typing your search above and press return to search.
National

इस साल 112 रोहिंग्या समेत 716 घुसपैठिए गिरफ्तार, 23.12 करोड़ का नशीला पदार्थ भी जब्त |

SaumyaV
2 Dec 2023 3:14 PM IST
इस साल 112 रोहिंग्या समेत 716 घुसपैठिए गिरफ्तार, 23.12 करोड़ का नशीला पदार्थ भी जब्त |
x

बीएसएफ त्रिपुरा फ्रंटीयर हेडक्वार्टर को संबोधित करते हुए डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल आरके सिंह ने कहा कि पिछले साल अवैध तरीके से उत्तरीपूर्वी राज्य से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय सीमा को पार करते हुए कुल 369 लोगों को पकड़ा गया था |

त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास से कुल 716 घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि घुसपैठियों में 112 रोहिंग्या और 319 बांग्लादेशी शामिल हैं।

सीमा सुरक्षा बल ने शुक्रवार को अपना 59वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर बीएसएफ त्रिपुरा फ्रंटीयर हेडक्वार्टर को संबोधित करते हुए डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल आरके सिंह ने कहा कि पिछले साल अवैध तरीके से उत्तरीपूर्वी राज्यों से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय सीमा को पार करते हुए कुल 369 लोगों को पकड़ा गया था, जिसमें 150 बांग्लादेशी, 160 भारतीय और 59 रोहिंग्या शामिल थे।


उन्होंने आगे कहा, 'बीएसएफ बांग्लादेश के साथ जुड़ी अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा कर रहा है, जिसके फलस्वरूप उन्होंने 2023 में 319 बांग्लादेशी, 112 रोहिंग्या और 285 भारतीयों को घूसपैठ करते हुए पकड़ा है। इसी के साथ इस साल बीएसएफ ने सीमा के पास से 23.12 करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ भी जब्त किया।'

आरके सिंह और बीएसएफ का बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के साथ अच्छे संबंध हैं। क्षेत्र में शांति बरकरार रखने के लिए उचित स्तर पर नियमित बातचीत होती रहती है। भारत के उत्तरपूर्वी राज्य बांग्लादेश के साथ 856 किमी लंबी सीमा साझा करता है।

Next Story