Begin typing your search above and press return to search.
National

तमिलनाडु: 'सनातन पर बोलने के लिए एक बच्चे को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है', उदयनिधि के बचाव में उतरे कमल हासन

Abhay updhyay
23 Sept 2023 10:42 AM IST
तमिलनाडु: सनातन पर बोलने के लिए एक बच्चे को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है, उदयनिधि के बचाव में उतरे कमल हासन
x

हाल ही में तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था. अब मशहूर अभिनेता और राजनेता कमल हासन ने उदयनिधि का बचाव किया है और कहा है कि सनातन विवाद में एक बच्चे को निशाना बनाया जा रहा है. कमल हासन ने यह भी कहा कि सनातन के बारे में हमें पेरियार से पता चला.

कमल हासन ने क्या कहा?

एक कार्यक्रम के दौरान कमल हासन ने कहा कि 'एक बच्चे को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि उसे सिर्फ सनातन के बारे में बताया गया था. उनके पूर्वज भी सनातन पर बोल चुके हैं। पेरियार ने ही हमें सनातन के बारे में बताया। कमल हासन ने कहा कि पेरियार कभी मंदिर में पूजा करते थे और माथे पर तिलक भी लगाते थे.

कमल हासन ने कहा कि 'पेरियर एक समय वाराणसी के एक मंदिर में रहते थे और वहां पूजा करते थे और माथे पर तिलक लगाते थे. अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके अंदर कितना गुस्सा था कि उन्होंने ये सब त्याग कर लोगों की सेवा के लिए काम किया. उन्हें एहसास हुआ कि लोगों की सेवा करना सबसे बड़ी सेवा है। अपने जीवन के अंतिम क्षणों में भी वे समाज के लिए जिए। उन्होंने कहा कि न तो द्रमुक और न ही कोई अन्य राजनीतिक दल यह दावा कर सकता है कि पेरियार उनके हैं, लेकिन पूरा तमिलनाडु पेरियार को अपना मानता है।

उदयनिधि स्टालिन के बयान पर हंगामा मच गया

आपको बता दें कि 2 सितंबर को एक कार्यक्रम में बोलते हुए तमिलनाडु की डीएमके सरकार में मंत्री और सीएम स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही थी. उन्होंने सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया आदि बताया था। स्टालिन ने कहा कि कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता बल्कि उन्हें खत्म करना पड़ता है। हम डेंगू, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते बल्कि इन्हें खत्म करना है, उसी तरह सनातन को भी खत्म करने की जरूरत है। उदयनिधि ने कहा था कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है। उदयनिधि स्टालिन के बयान पर खूब हंगामा हुआ. इसे लेकर बीजेपी ने स्टालिन पर तीखा हमला बोला था.|

Next Story