Begin typing your search above and press return to search.
National

राहुल गांधी: 'नफरत खत्म होने तक सफर जारी रहेगा', राहुल गांधी ने देश की जनता से किया ये वादा

Abhay updhyay
7 Sept 2023 11:30 AM IST
राहुल गांधी: नफरत खत्म होने तक सफर जारी रहेगा, राहुल गांधी ने देश की जनता से किया ये वादा
x

आज भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की पहली सालगिरह है. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जब तक देश में नफरत खत्म नहीं हो जाती, तब तक यात्रा जारी रहेगी. बीजेपी जोड़ो यात्रा की शुरुआत के एक साल पूरे होने पर राहुल गांधी ने कहा कि 'भारत जोड़ो यात्रा द्वारा एकता और प्रेम की दिशा में उठाए गए करोड़ों कदम देश के बेहतर कल की नींव बने हैं।'


4000 किलोमीटर की यात्रा में 100 से ज्यादा नुक्कड़ सभाएं

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा कि 'यात्रा जारी रहेगी- जब तक नफरत खत्म नहीं होगी, जब तक भारत एकजुट नहीं होगा. यह मेरा वचन है। राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक करीब 4000 किलोमीटर की पैदल यात्रा की थी. इस दौरान राहुल गांधी ने 12 सार्वजनिक बैठकें कीं, 100 से ज्यादा नुक्कड़ सभाएं और 13 प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी की छवि एक परिपक्व नेता की बन गई है. पहले राहुल गांधी की राजनीतिक प्रतिबद्धताएं सवालों के घेरे में रहती थीं, लेकिन भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी एक गंभीर राजनीतिक नेता बनकर उभरे हैं.


भारत जोड़ो यात्रा में कई मशहूर हस्तियों ने हिस्सा लिया

भारत जोड़ो दौरे के दौरान राहुल गांधी से कई मशहूर हस्तियों और प्रमुख लोगों ने मुलाकात की. इनमें कमल हासन, पूजा भट्ट, रिया सेन, स्वरा भास्कर, रश्मी देसाई, आकांक्षा पुरी और अमोल पालेकर जैसी फिल्म और टीवी हस्तियां भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं. इनके अलावा पूर्व सेना प्रमुख जनरल (रिटायर्ड) दीपक कपूर, पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल (रिटायर्ड) एल रामदास, कई लेखक और आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन आदि भी राहुल गांधी के साथ नजर आए. भारत जोड़ो यात्रा में फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, आदित्य ठाकरे, प्रियंका चतुर्वेदी और संजय राउत जैसे राजनीतिक जगत के नेता शामिल हुए।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story