Rahul Gandhi in Amritsar: राहुल गांधी दूसरे दिन भी स्वर्ण मंदिर में नतमस्तक, लंगर में निभाई सेवा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को दूसरे दिन स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका। राहुल गांधी सुबह श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे और लंगर छका. राहुल गांधी सोमवार को निजी दौरे पर अमृतसर आए और श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेका।
https://x.com/ANI/status/1709094353959071811?s=२०
राहुल गांधी ने आम श्रद्धालु की तरह श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका. उन्होंने सिर पर नीले रंग का बाना बांध रखा था. चूंकि दौरा निजी था इसलिए इस दौरान कोई भी कांग्रेस नेता उनके साथ नजर नहीं आया.
हालांकि, राहुल गांधी के अमृतसर पहुंचने की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट से लेकर श्री हरमंदिर साहिब तक का पूरा रास्ता बैनर और होर्डिंग्स से भर गया. राहुल गांधी ने श्री हरमंदिर साहिब में रुमाला साहिब भेंट किया. श्री हरमंदिर साहिब की ओर से राहुल गांधी को रंगीन रुमाल और पत्तों का प्रसाद भी दिया गया.
हालांकि एसजीपीसी की ओर से गांधी परिवार को वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया गया. इससे पहले भी एसजीपीसी की ओर से गांधी परिवार को कोई सम्मान नहीं दिया गया है. श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने के बाद राहुल गांधी श्री अकाल तख्त साहिब भी माथा टेकने पहुंचे और संगत के बर्तन भी साफ किए।