Begin typing your search above and press return to search.
National

NCP: पार्टी पर दावे को लेकर अजित बोले- चुनाव आयोग लेगा आखिरी फैसला; सीएम बनने की अटकलों पर कही ये बात

Abhay updhyay
25 Sept 2023 11:30 AM IST
NCP: पार्टी पर दावे को लेकर अजित बोले- चुनाव आयोग लेगा आखिरी फैसला; सीएम बनने की अटकलों पर कही ये बात
x

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नाम और चुनाव चिन्ह को लेकर शरद पवार और भतीजे अजित पवार के बीच रस्साकशी चल रही है. चुनाव आयोग की सुनवाई पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि आयोग का जो भी फैसला होगा, उसे स्वीकार किया जाएगा. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री बनने की खबरों को भी खारिज कर दिया है.

मैं स्वीकार करूँगा...

दरअसल, अजित पवार के नेतृत्व वाले एक गुट ने एनसीपी नेता शरद पवार के खिलाफ बगावत कर दी थी. अजित गुट ने पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह पर दावा करते हुए चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया था. अजित पवार ने कहा, 'अंतिम फैसला चुनाव आयोग करेगा. तारीखें मिलने के बाद दोनों पक्ष चुनाव आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे. उसके बाद जो भी अंतिम फैसला आएगा, मैं उसे स्वीकार करूंगा.'

सिर्फ विकास के बारे में...

वहीं, जब पत्रकारों ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार से सीएम बनने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. वह सिर्फ विकास के बारे में सोचते हैं.

अजित के विद्रोह के बाद हालात बदल गये

गौरतलब है कि 5 जुलाई को चुनाव आयोग को 40 सांसदों, विधायकों और एमएलसी के हलफनामों के साथ-साथ कुछ एनसीपी सदस्यों का प्रस्ताव भी मिला था, जिसमें उन्होंने अजित पवार को एनसीपी प्रमुख चुना था. इस संबंध में 30 जून को पत्र लिखा गया था. इससे दो दिन पहले अजित पवार ने एनसीपी को दो फाड़ कर दिया था और आठ मंत्रियों के साथ शपथ ली थी. अजित ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

चुनाव आयोग ने क्या कहा?

शरद पवार गुट और अजित पवार खेमे दोनों ने पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न पर दावे पर चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब देने के लिए चार सप्ताह का समय मांगा था। बाद में 14 अगस्त को चुनाव आयोग ने एनसीपी के विपक्षी गुटों को पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह से जुड़े नोटिस का जवाब देने के लिए तीन हफ्ते का अतिरिक्त समय दिया है.

मामले में 27 जुलाई को नोटिस जारी किया गया था

इससे पहले चुनाव आयोग ने इस मामले में 27 जुलाई को नोटिस जारी किया था. आयोग ने दोनों खेमों से उनके असली पार्टी होने के दावे से जुड़े दस्तावेज मांगे थे. चुनाव आयोग ने दोनों खेमों से तय समय के भीतर दस्तावेजों का आदान-प्रदान करने को कहा था.|

Next Story