Begin typing your search above and press return to search.
State

Kisan Samman Nidhi : मुख्यमंत्री योगी ने कहा, 10 जून के बाद कोई भी पात्र व्यक्ति किसान सम्मान निधि से वंचित नहीं रहेगा.

Kisan Samman Nidhi : मुख्यमंत्री योगी ने कहा, 10 जून के बाद कोई भी पात्र व्यक्ति किसान सम्मान निधि से वंचित नहीं रहेगा.
x

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वृहद संतृप्ति अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि यह अभियान 10 जून तक चलेगा। इसके बाद कोई भी किसान यह नहीं कहेगा कि पात्र होने के बाद उसे सम्मान निधि नहीं मिली। यह कार्यक्रम इस बात का उदाहरण होगा कि कैसे प्रौद्योगिकी भ्रष्टाचार पर हमला करती है और साथ ही लोगों को लाभ पहुंचाती है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को लोकभवन में इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि 55000 ग्राम पंचायतों में इस अभियान की शुरुआत की जाएगी। कृषि विभाग, राजस्व बैंक एवं अन्य सभी संबंधित विभागों की टीमें प्रत्येक गांव में शिविर लगायेगी, जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में आधार सत्यापन के साथ कोष सत्यापन का कार्य भी किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि साल 2014 के बाद पहली बार लोगों ने देखा कि किसान और मजदूर किसी भी सरकार के एजेंडे में शामिल हो सकते हैं. जहां हर व्यक्ति अपने स्वास्थ्य की जांच करवाए, वहीं धरती माता के स्वास्थ्य की भी जांच होनी चाहिए, ऐसा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा और उन्होंने मृदा स्वास्थ्य परीक्षण कार्ड बनाने का अभियान शुरू किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग के दर्शन पोर्टल का भी शुभारंभ किया।

पहले आपदा में फसल खराब होने से किसान बर्बाद हो जाते थे, लेकिन अब उन्हें फसल बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 22 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि को सींचने की व्यवस्था की गई। किसानों की आय दोगुनी करने के अभियान के तहत एमएसपी की घोषणा की गई थी. जहां धान और गेहूं के साथ दलहन और तिलहनी फसलों के लिए MSP दिया गया.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को इस कोष के रूप में 55,800 करोड़ रुपये दिए गए. उन्होंने कहा कि 56 लाख परिवारों को सभी ग्रामवासियों को उनके स्वामित्व के लिए मकान उपलब्ध कराए गए हैं। बीसी सखी हो या अन्य योजनाएं, लोगों को लाभ दिया गया। यह अभियान 10 जून तक जारी रहेगा और सभी संस्थाएं मिलकर काम करेंगी। यदि इसमें पूर्व की रुकी हुई किस्तें भी प्राप्त हो जाती हैं तो आधार सत्यापन के साथ-साथ पात्रों का सत्यापन भी होगा। 10 जून के पश्चात कोई भी पात्र व्यक्ति इसके लाभ से वंचित नहीं रहेगा।

जो पात्र नहीं हैं वे खुद भी आगे आएं

मुख्यमंत्री ने आग्रह किया कि जो व्यक्ति पात्र नहीं है वह अनायास ही कह दे कि लिपिकीय त्रुटि के कारण उसका नाम इस सूची में आ गया है. उसका नाम सूची से हटा दिया जाए और जो वास्तव में पात्र है उसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जाए। कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह व अपर मुख्य सचिव कृषि डॉ. देवेश चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे.

Next Story