Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी ढेर, पाक नकदी और हथियार बरामद

Abhay updhyay
30 Sep 2023 9:23 AM GMT
जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी ढेर, पाक नकदी और हथियार बरामद
x

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. बताया जा रहा है कि कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में दो आतंकी मारे गए हैं. ऑपरेशन अभी भी जारी है.

पुलिस ने बताया कि विशेष सूचना पर सेना और पुलिस ने माछिल सेक्टर के कुमकाडी इलाके में संयुक्त अभियान चलाया. इस दौरान सीमा पार से आ रहे दो घुसपैठिए मारे गए. आतंकियों के पास से अब तक दो एके राइफल, चार एके मैगजीन, 90 राउंड, एक पाकिस्तानी पिस्तौल, एक थैली और 2100 रुपये की पाकिस्तानी करेंसी बरामद की गई है. घटना स्थल पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.


बारामूला में हथियार तस्करी के दो मॉड्यूल का भंडाफोड़

इससे पहले मंगलवार को सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में हथियार तस्करों के दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था. इस दौरान लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी और आठ मददगारों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. पकड़े गए मददगारों में दो महिलाएं भी शामिल हैं.

ये सभी पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के निर्देश पर लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय आतंकियों को हथियार और गोला-बारूद सप्लाई करते थे.

मामले पर बारामूला के एसएसपी आमोद नागपुरे ने बताया है कि 21 सितंबर को बारामूला में पुलिस को सूचना मिली कि जांबाजपोरा का रहने वाला यासीन अहमद शाह घर से लापता है और लश्कर में शामिल हो गया है. इस पर पुलिस ने बारामूला थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 22 सितंबर को पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने तापर पट्टन में नाका चेकिंग के दौरान एक आतंकी को पकड़ा था.

उसके कब्जे से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, 8 कारतूस और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। पूछताछ में उसने अपने दूसरे सहयोगी तकिया वागुरा निवासी परवेज अहमद शाह के बारे में जानकारी दी. उसे गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से दो हथगोले भी मिले।

23 सितंबर को जांबाजपोरा में यासीन के घर से एक पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन और 8 कारतूस बरामद किए गए थे. इसके अलावा उसने अपने साथियों के नाम मंजूर अहमद लोन की पत्नी नगीना (निवासी विजिपोरा हाजिन) और गुलजार अहमद गनी की पत्नी आफरीन उर्फ आयत (निवासी पटपोरा शाल्टेंग, श्रीनगर) बताए, जिनके खुलासे पर दो हथगोले मिले बरामद किये गये. 25 सितंबर को यासीन अहमद शाह और परवेज अहमद शाह से पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने दो और साथियों मुदस्सिर अहमद राथर निवासी तकिया वागुरा और शौकत अहमद मलिक निवासी वागिला वागुरा के नामों का खुलासा किया। इनके खुलासे पर एक चीन निर्मित ग्रेनेड, एक पिस्तौल, एक मैगजीन और 8 कारतूस बरामद किए गए।

युवाओं को आतंकी संगठनों में भर्ती करता था

जांच में पता चला है कि ये आतंकी अपने 5 साथियों के साथ पाकिस्तान स्थित अपने आकाओं के निर्देश पर काम कर रहे थे. साथ ही आतंकियों की भर्ती करने और बारामूला और उसके आसपास आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना भी बनाई जा रही थी.

पुंछ निवासी अफतार उरी में पकड़ा गया

एक अन्य घटना में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से हथियार और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है. एसएसपी नागपुर ने कहा कि बारामूला पुलिस और सेना की 8 आरआर की संयुक्त सेना ने उरी में परानपिलन पुल पर नाका चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा, जो दाची से परनपिलन पुल की ओर आ रहे थे। तलाशी के दौरान उनके पास से 2 ग्लॉक पिस्तौल, 4 पिस्तौल मैगजीन, 2 पिस्तौल साइलेंसर, 5 चीन निर्मित ग्रेनेड और 29 कारतूस बरामद किए गए। उनकी पहचान मीर साहब निवासी जैद हसन मल्ला और स्टेडियम कॉलोनी, बारामूला निवासी मोहम्मद आरिफ चन्ना के रूप में हुई।

वे हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी और उसे लश्कर के आतंकवादियों को वितरित करने में शामिल थे। पुलिस स्टेशन उरी में मामला दर्ज किया गया और जांच की गई। इस दौरान उसने अपने साथी का नाम अफतार अहमद लोहार निवासी सुरनकोट पुंछ बताया। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.|

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story