जम्मू कश्मीर: राजोरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, ड्रोन से देखे गए थे तीन बंदूकधारी
जम्मू संभाग के राजोरी जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है. सोमवार को राजोरी के कालाकोटे इलाके में संदिग्ध दिखने के बाद पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की टीमें मौके पर पहुंचीं। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया. घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई.
जानकारी के मुताबिक, राजोरी जिले के कालाकोट थाना अंतर्गत तत्तापानी इलाके में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सुरक्षा बलों ने ड्रोन के जरिए तीन संदिग्ध बंदूकधारियों को इलाके में घूमते देखा. सूचना मिलते ही पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवान सतर्क हो गए। सुरक्षा बलों की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं. इलाके को घेर लिया गया.
कालाकोट के खड़गला से तत्तापानी तक का रास्ता बंद है. फिलहाल उस सड़क पर यातायात रोक दिया गया है. आसपास के इलाकों में लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी गई है. पूरे इलाके को घेरकर बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई. ऑपरेशन अभी भी जारी है.|