IMD: महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश, रसायनी पुलिस स्टेशन में पानी भर गया; इन जिलों में NDRF की टीमें तैनात
महाराष्ट्र और गुजरात में लगातार बारिश जारी है. भारी बारिश की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. जगह-जगह पानी भर गया है. इस बीच मुंबई के रायगढ़ के रसायनी पुलिस स्टेशन से एक वीडियो सामने आया है. दरअसल, भारी बारिश के कारण यहां जल जमाव हो गया था। वहीं, गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश को देखते हुए एनडीआरएफ की एक-एक टीम तैनात की गई है.
रेड अलर्ट जारी किया गया
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 19 जुलाई के लिए पालघर और रायगढ़ के लिए 'रेड अलर्ट' और ठाणे, मुंबई और रत्नागिरी के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। बारिश के कारण रायगढ़ की हालत खराब है। यहां के रसायनी पुलिस थाने में पानी भर गया है। वहीं, भारी बारिश को देखते हुए जिला कलेक्टर योगेश म्हासे ने आज सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर दी है.
महाराष्ट्र में NDRF तैनात
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के अधिकारियों ने बताया कि आज भारी बारिश को देखते हुए पालघर और रायगढ़ (महाड़) में एनडीआरएफ की एक-एक टीम तैनात की गई है.
भारी वर्षा के कारण तूफ़ान
दूसरी ओर, पहले बिपरजॉय और अब भारी बारिश ने गुजरात में तबाही मचा दी है. भारी बारिश के मद्देनजर गिर सोमनाथ, कच्छ, नवसारी, वलसाड, अमरेली और राजकोट में एनडीआरएफ की एक-एक टीम तैनात की गई है.|