Begin typing your search above and press return to search.
National
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार दुर्भाग्यपूर्ण और गैर जिम्मेदाराना है
वार्ता 24 संवाददाता
25 May 2023 4:57 PM IST
x
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का विपक्ष द्वारा बहिष्कार किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के इस फैसले से लोकतंत्र कमजोर हो रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 28 मई को देश के नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर की जा रही बयानबाजी को दुर्भाग्यपूर्ण, गैरजिम्मेदाराना और कमजोर लोकतंत्र करार दिया है. उन्होंने कांग्रेस और विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण पर इस तरह के बयान उचित नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि विपक्ष का यह कृत्य लोकतंत्र को कमजोर करने वाला है. अगले 100 वर्षों को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नया संसद भवन तैयार किया गया है. इस मौके पर भी सभी दल शामिल होकर देश के लोकतंत्र को मजबूत करें।
Next Story