Begin typing your search above and press return to search.
National

घुसपैठ की कोसस को सेना का मुँह तोड़ जवाब 5 आतंकी मार गिराये

Saurabh Mishra
16 Jun 2023 11:20 AM IST
घुसपैठ की कोसस को सेना का मुँह तोड़ जवाब 5 आतंकी मार गिराये
x

नई दिल्ली: आतंकवाद के खिलाफ जारी जंग के बीच जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. कुपवाड़ा जिले में आज यानी शुक्रवार सुबह से जारी एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने पांच आतंकवादियों को मार गिराया है. ये सभी पाकिस्तानी आतंकवादी हैं और इलाके में अभी सर्च ऑपरेशन जारी है. इसकी जानकारी कश्मीर एडीजीपी विजय कुमार ने दी है. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार तड़के नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें पांच पाकिस्ताानी आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने यह जानकारी दी./सुरक्षा बलों ने एक विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर उत्तरी कश्मीर जिले में नियंत्रण रेखा के पास जुमागुंड क्षेत्र में एक अभियान शुरू किया, जो तड़के मुठभेड़ में तब्दील हो गया. कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘मुठभेड़ में पांच पाकिस्ताानी आतंकवादी मारे गए. इलाके में तलाश जारी है.’’

Saurabh Mishra

Saurabh Mishra

    Next Story