Begin typing your search above and press return to search.
National

गठबंधन: एनडीए में शामिल हुई जेडीएस; अमित शाह और नड्डा की मौजूदगी में कुमारस्वामी ने थामा दामन

Abhay updhyay
22 Sept 2023 6:29 PM IST
गठबंधन: एनडीए में शामिल हुई जेडीएस; अमित शाह और नड्डा की मौजूदगी में कुमारस्वामी ने थामा दामन
x

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इसके बाद यह घोषणा की गई कि जनता दल (सेक्युलर) औपचारिक रूप से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल होगा। बैठक के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत भी मौजूद रहे.

दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा कि आज हमने औपचारिक तौर पर बीजेपी से हाथ मिलाने और एनडीए का हिस्सा बनने पर चर्चा की. हमने प्रारंभिक मुद्दों पर औपचारिक रूप से चर्चा की है। हमारी तरफ से कोई मांग नहीं है.

वहीं, बैठक के दौरान मौजूद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी विकास कार्य कर रहे हैं, कोई भी पार्टी एनडीए में शामिल होने से इनकार नहीं करेगी. मैं उनका (जेडीएस) भी स्वागत करता हूं. आगामी चुनाव में एनडीए एक बार फिर सत्ता में आ रही है. हम कर्नाटक में सभी लोकसभा सीटें जीत रहे हैं।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story