Begin typing your search above and press return to search.
National

Abhishek Banerjee: अभिषेक बनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय का नया समन, नौ अक्तूबर को जांच में शामिल होने के लिए कहा

Abhay updhyay
4 Oct 2023 12:59 PM IST
Abhishek Banerjee: अभिषेक बनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय का नया समन, नौ अक्तूबर को जांच में शामिल होने के लिए कहा
x

प्रवर्तन निदेशालय ने 9 अक्टूबर को टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी को जांच में शामिल होने के लिए नया समन जारी किया। दरअसल, शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में टीएमसी सांसद को 3 अक्टूबर को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए समन जारी किया गया था. हालांकि, सरकारी योजनाओं के भुगतान को लेकर दिल्ली में पार्टी के विरोध प्रदर्शन के कारण अभिषेक ईडी के सामने पेश नहीं हुए। इसके बाद केंद्रीय एजेंसी ने बुधवार को उन्हें नया समन जारी किया.

इससे पहले 13 सितंबर को साल्ट लेक स्थित ईडी कार्यालय में अभिषेक से नौ घंटे तक पूछताछ की गई थी। ईडी दफ्तर से बाहर आने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि ईडी ने उन्हें विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने से रोकने के लिए यह दिन चुना है. अभिषेक ने आरोप लगाया था कि ईडी और सीबीआई पिक एंड चूज के आधार पर मामलों को आगे बढ़ा रही हैं।

अभिषेक के माता-पिता को भी बुलाया गया

ईडी ने तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी के माता-पिता को भी तलब किया था. भर्ती घोटाले से जुड़ी कंपनी लिप्स एंड बाउंड्स के निदेशक के रूप में अभिषेक के पिता अमित बंद्योपाध्याय और मां लता बंद्योपाध्याय को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। आपको बता दें कि अभिषेक बनर्जी इस कंपनी के सीईओ हैं। हाल ही में ईडी ने भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में कंपनी के दफ्तर में सर्च ऑपरेशन चलाया था और कई अहम दस्तावेज बरामद किए थे.|

Next Story