Begin typing your search above and press return to search.
State
सांसद अतुल गर्ग ने की भारतीय विमानपत्तन के अध्यक्ष से मुलाकात, जानें क्यों नहीं बढ़ पा रही है उड़ानों की संख्या
Neelu Keshari
13 Aug 2024 11:27 AM IST
x
सोनू सिंह
गाजियाबाद। हिंडन एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या बढ़ाने को लेकर सांसद अतुल गर्ग पहले भी चिंता जता चुके हैं। इसी विषय को लेकर सांसद अतुल गर्ग ने सोमवार को भारतीय विमान पतन के अध्यक्ष संजीव कुमार से औपचारिक भेंट की।
वार्ता में संजीव कुमार ने बताया कि जीएमआर के स्टे ऑर्डर के कारण हिंडन एयरपोर्ट से फ्लाइट नहीं उड़ पा रही है। आने वाली 21 अगस्त को हाईकोर्ट में यदि स्टे खत्म हो जाता है तो हम जल्दी से जल्दी फ्लाइट शुरू कर पाएंगे। पूर्व में भी विभिन्न समस्याओं को दूर किया गया है। उन्होंने ये भी बताया कि पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद जरनल वीके सिंह ने भी काफी प्रयास किए है। अतुल गर्ग का कहना है कि यदि यहां से फ्लाइट की संख्या और स्थान बढ़ेंगे तो पश्चिम उत्तर प्रदेश के निवासियों को यात्रा करने में सुविधा होगी।
Next Story