Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दार्जिलिंग में बड़ा ट्रेन हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस से भिड़ी मालगाड़ी, 5 की मौत, 25 घायल

Neelu Keshari
17 Jun 2024 11:03 AM IST
दार्जिलिंग में बड़ा ट्रेन हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस से भिड़ी मालगाड़ी, 5 की मौत, 25 घायल
x

पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल में सोमवार सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। यहां के दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी उपमंडल के अंतर्गत रंगापानी स्टेशन के पास रुइधासा में एक मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई। इसके बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन का डिब्बा हवा में लटक गया। इस हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई है और 20-25 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल बचाव अभियान जारी है।

इस हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर मैं स्तब्ध हूं। विस्तृत जानकारी का इंतज़ार है। बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई है। बचाव और चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टर, एम्बुलेंस और आपदा दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। हमने युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

एनएफआर के कटिहार डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर ने बताया कि सुबह करीब नौ कि यह दुर्घटना हुआ है। बताया कि अगरतला से आ रही कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के करीब रंगापानी के पास मालगाड़ी से टकरा गई।

Next Story