लखनऊ_केंद्रीय मंत्री के घर युवक की मौत: मंत्री कौशल किशोर ने कहा- घटना के वक्त बेटा दिल्ली में था, पिस्टल उसी की है..
लखनऊ के दुबग्गा में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में घुसकर बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान विनय श्रीवास्तव के रूप में की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। युवक के सिर में गोली मारी गयी है. पिस्तौल सांसद के बेटे विकास किशोर की बताई जा रही है. परिजनों ने छह लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है, जिसमें से तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा है कि घटना के समय उनका बेटा यहां मौजूद नहीं था, वह दिल्ली में था. पुलिस मामले की जांच कर रही है जो भी सच होगा सामने आएगा. घर में चार से पांच लोग मौजूद थे। मुझे पता चला तो कमिश्नर से संपर्क किया। पिस्तौल मेरे बेटे की है. विनय 2017 से मेरे बेटे के साथ है. जिसकी हत्या हुई, वह बहुत अच्छा लड़का था. पुलिस पर कोई दबाव नहीं है, पुलिस जांच करे. जो भी दोषी है उसके खिलाफ पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. उस घर में केवल बेटा और उसके दोस्त रहते हैं। साथ में रहने वाले दोस्त घर पर ही रहते थे। मेरा बेटा विकास कल शाम 4.30 बजे से दिल्ली में मौजूद है। वह थोड़ी देर में लखनऊ पहुंचने वाले हैं. मैं चाहता हूं कि पुलिस हत्या का मामला सुलझाए।