- Home
- /
- मनोरंजन
- /
- लाइफस्टाइल
- /
- कपिल शर्मा बने...
कपिल शर्मा के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए एपिसोड का प्रोमो रिलीज हो गया है। इस बार शो में सोनाक्षी सिन्हा,मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा ,अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल नजर आएंगी। आपको बता दूं कि इन सभी ने संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में काम किया है। प्रोमो के आरंभ में सभी अभिनेत्रियां पानीपुरी की दुकान पर खड़ी नजर आ रही हैं। कपिल शर्मा पानीपुरी की दुकान के दुकानदार बने हुए है, जिसे सोनाक्षी सिन्हा भैया बुलाते हुए सभी को पानीपुरी खिलाने के लिए कहती हैं। तभी कपिल शर्मा कहते हैं कि पानीपुरी खत्म है जी। सोनाक्षी इसकी वजह पूछती हैं तो कपिल कहते हैं, "जो मुझे भैया बोलती है, उनके लिए खत्म है।" इसके बाद सभी जोर से हंसने लगाते हैं
शो में कपिल शर्मा को सोनाक्षी सिन्हा से उनकी शादी के बारे में भी सवाल कर रहे है। वह सोनाक्षी से कहते हैं कि आलिया ने शादी कर ली और कियारा ने भी कर ली। उनके इतना कहते ही सोनाक्षी बोल पड़ती है कि जले पर नमक छिड़क रहे हो। वह जानता है कि मुझे कितने जोर से शादी करनी है
शो के नए एपिसोड में वेब सीरीज 'हीरामंडी' में काम करने से जुड़े कई सवाल पूछे गए हैं। जब अभिनेत्री सोनाक्षी से शूटिंग के दौरान रीटेक से सबंधित सवाल पुछे गए तो कहा कि उन्होंने 12 से ज्यादा रीटेक नहीं दिए। वहीं, ऋचा चड्ढा ने कहा कि उन्होंने 99 रीटेक दिए थे। प्रोमो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस एपिसोड में कई खुलासे होने वाले हैं।