Begin typing your search above and press return to search.
लाइफस्टाइल

फिल्म निर्माता करण जौहर ने 2018 की हीट फिल्म धड़क के सीक्वल, धड़क-2 फिल्म की घोषणा,

Sonali Chauhan
27 May 2024 3:19 PM IST
फिल्म निर्माता करण जौहर ने 2018 की हीट फिल्म धड़क के सीक्वल, धड़क-2 फिल्म की घोषणा,
x


फिल्म निर्माता करण जौहर ने 2018 की हीट फिल्म धड़क के सीक्वल धड़क-2 फिल्म की घोषणा की है।

बता दें कि करण जौहर ने सोशल मिडिया पर इस फिल्म की जानकारी शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया कि धड़क – 2 फिल्म इसी साल 28 दिसंबर को रिलिज होगी। साथ ही इस फिल्म का टीजर भी पोस्ट किया गया है।

वहीं फिल्म का टीजर देखकर लग रहा है कि किसी दुख भरी कहानी पर आधारित होगी। शुरुआत में खून से लिखा आता है, 'एक था राजा, एक थी रानी, जात अलग थी'। बैकग्राउंड से आवाज आती है, 'जो सपना तुम देख रही हो विधि, उसमें मेरे लिए कोई जगह नही है।' जवाब मिलता है, 'तो फिर तुम ही बता दो नीलेश की इन फीलिंग्स का क्या करूं?' गाना चलता है, 'दुनिया अलग है मेरी तुम्हारी- कैसे मिलेंगे आग और पानी'। फिल्म में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में हैं।

Next Story