Begin typing your search above and press return to search.
लाइफस्टाइल

फेसटिवल 2024 के लिए अभीनेत्री कियारा आडवाणी ने रेड कार्पेट पर दिखाए हुस्न की झलक

Sonali Chauhan
18 May 2024 5:18 PM IST
फेसटिवल 2024 के लिए अभीनेत्री कियारा आडवाणी ने रेड कार्पेट पर दिखाए हुस्न की झलक
x


अभीनेत्री कियारा आडवाणी कान्स फेसटिवल 2024 में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयारियां कर रही है। इसके लिए वह फ्रैंच रिवेरा गई ।

77वें कान्स फेसटिवल 2024 के लिए अभीनेत्री कियारा आडवाणी पुरी तरह तैयार है । फ्रैंच रिवेरा में उन्होंने रेड कार्पेट पर अपने हुस्न की झलक दिखाई । जिसे देखकर फैंस फिदा हो गए ।

उन्होंने सोशल मिडिया पर व्हाइट हाई स्लिट गाउन में अपना फोटो फैंस के साथ सांझा किया है। गाउन की फोटो के साथ कियारा स्टाईलिश लुक में नजर आ रही है। फैंस इतने खुश हुए है कि कियारा की पोस्ट पर हार्ट और फायर ईमोजी की भरमार हो गई।

फिलहाल की बात करे तो कियारा आडवाणी फिल्म डॉन 3 में नजर आएगी।

Next Story