Begin typing your search above and press return to search.
कानून और न्याय

महिलाओं को चैट पर 'दिल' वाली इमोजी भेजना है खतरनाक

Prabha Dwivedi
28 Aug 2023 9:11 AM GMT
महिलाओं को चैट पर दिल वाली इमोजी भेजना है खतरनाक
x

सोशल मीडिया के दौर में लोग एक-दूसरे से बात करते समय अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए इमोजी का सहारा लेते हैं। कुछ लोग मुस्कुराने की इमोजी भेजकर सामने वाले को बताते हैं कि उन्हें कैसा लग रहा है तो कुछ उदासी की इमोजी भेज कर. हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो प्यार या स्नेह दिखाने के लिए हार्ट इमोजी भेजते हैं। लेकिन अब ऐसा करना अपराध की श्रेणी में आ सकता है और इसके लिए आपको जेल भी जाना पड़ सकता है।'

दरअसल, खाड़ी के दो इस्लामिक देशों कुवैत और सऊदी अरब में अब किसी महिला को दिल वाला इमोजी भेजना परेशानी में डाल सकता है। दोनों देशों के अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं को दिल वाले इमोजी भेजने वालों को अब दो साल जेल की सजा हो सकती है. गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, किसी महिला या लड़की को किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या व्हाट्सएप पर दिल वाली इमोजी भेजना अपराध माना जाएगा। इसे अय्याशी के लिए उकसावे के रूप में देखा जाएगा।

कुवैत की वकील हया अल सलाही ने कहा है कि जो लोग इस कानून को तोड़ेंगे और दोषी पाए जाएंगे उन्हें दो साल जेल की सजा काटनी पड़ेगी. इतना ही नहीं, उस पर 2000 कुवैती दीनार (5.38 लाख रुपये) का जुर्माना भी लगाया जाएगा। ये तो बात हो गई कुवैत की, अब बात करते हैं सऊदी अरब की।

सऊदी अरब में अगर कोई दिल वाला इमोजी भेजता पकड़ा गया तो उसे दो से पांच साल तक की जेल हो सकती है। इसके अलावा दोषी व्यक्ति को 1 लाख सऊदी रियाल (22 लाख रुपए) का जुर्माना भी देना पड़ सकता है। हालांकि, आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह नियम सिर्फ कुवैत और सऊदी अरब में रहने वाले लोगों के लिए ही लागू है

Prabha Dwivedi

Prabha Dwivedi

    Next Story