10वीं पास के लिए नई सरकारी नौकरी । इस सरकारी अवसर का आप भी लाभ उठाएं ।
अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह मौका आपके लिैए है .आपको बता दें कि भारतीय डाक विभाग ने देश के अलग-अलग पदों पर 10वीं पास के लिए ग्रामीण डाक सेवकों के पद पर वैकेंसी निकाली है. डाक विभाग ने सभी पदों पर कुल 30041 वैकेंसी निकाली हैं. इसमें यूपी के लिए 3084 पद, बिहार के लिए कुल 2300, छत्तीसगढ़ के लिए 721, राजस्थान के लिए 2031 और एमपी के लिए 1565 भर्तियां हैं। जो उम्मीदवार यह आवेदन भरने के इच्छुक हैं वे इसकी वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं, आवेदन भरने की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2023 तक है।
आपको बता दें कि इन पदों के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। और इन पदों पर चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी. बल्कि चयन योग्यता के आधार पर किया जाएगा। वहीं इन पदों की मेरिट 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. बता दें, इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक के पदों पर भर्ती होने वाली है।
आयु सीमा और योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से आयु 18 साल और सबसे अधिक आयु 40 साल होनी चाहिए. इसी के साथ अधिकतम आयु सीमा में अनुसूचित जाति को पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। इन सभी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही 10वीं में मैथ्स, इंग्लिश और स्थानीय भाषा में पास होना जरूरी है।
जानें कितनी होगी सैलरी?
सभी पदों के लिए सैलरी अलग-अलग है. बीपीएम के पद पर चयन होने के बाद 12,000 से 29,380 रुपये तक वेतन मिलेगा। वहीं एबीपीएम/डाक सेवक पदों के लिए 10 हजार से 24,470 रुपये तक सैलरी मिलेगी.
इसकी चयन प्रक्रिया एवं आवेदन शुल्क
अभ्यर्थी का चयन 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट सूची से किया जाएगा. इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। फिर अभ्यर्थी का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। उसके बाद ही अंतिम सूची जारी की जाएगी. इसके बाद उम्मीदवार का चयन किया जाएगा. इन पदों के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में केवल 100 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी और सभी वर्ग की महिलाओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस देख सकते हैं।