रवि किशन की बेटी जल्द ज्वाइन करेंगी भारतीय सेना, सांसद बोले- पिता का सिर गर्व से किया ऊंचा
गोरखपुर-- गोरखपुर सांसद रवि किशन की बेटी इशिता जल्द भारतीय सेना ज्वाइन करेंगी। इशिता अग्निपथ योजना के तहत जल्द ही डिफेंस का हिस्सा बनेंगी। रवि किशन ने कहा कि एक पिता होने के नाते मेरे लिए यह गर्व की बात हैं।रवि किशन अपनी बेटी के फैसले से बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि गर्व से उनका सिर ऊंचा हो गया है। इशिता शुक्ला ने अपना सपना पूरा किया और वह सेना में शामिल होने जा रही हैं।कहा कि इशिता एक एनसीसी कैडेट है, जिसने इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड में हिस्सा लिया। अब एनसीसी की ट्रेनिंग पूरी हो गई है। इशिता अग्निपथ योजना के तहत जल्द ही डिफेंस का हिस्सा बनेंगी।बता दें कि अग्निपथ योजना भारतीय नागरिकों के लिए एक सेना भर्ती योजना है। इस योजना का उद्देश्य सेना, नौसेना और वायु सेना के लिए कर्मियों की भर्ती करना है और युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति देती है।इस साल की शुरुआत में रवि किशन ने अपनी बेटी के डिफेंस फोर्स में शामिल होने की इच्छा जताई थी। जनवरी में गणतंत्र दिवस परेड के दौरान अभिनेता ने कहा था कि इशिता दिल्ली निदेशालय की सेवन गर्ल्स बटालियन की कैडेट का हिस्सा थीं, जिसने उस दिन परेड में हिस्सा लिया था।