Begin typing your search above and press return to search.
Business News

टोरेस ज्वैलर्स का 13 करोड़ का फर्जीवाड़ा, मालिक फरार, कुछ गिरफ्तार

Nandani Shukla
8 Jan 2025 2:21 PM IST
टोरेस ज्वैलर्स का 13 करोड़ का फर्जीवाड़ा, मालिक फरार, कुछ गिरफ्तार
x

मुंबई। मुंबई में एक ज्वैलरी कंपनी द्वारा कथित तौर पर 13 करोड़ रुपये से अधिक की धांधली का मामला सामने आया है। इस ज्वैलरी कंपनी का नाम टोरेस ज्वैलर्स है, जो निवेशकों को सोने, चांदी और मोसैनाइट में निवेश करने का झांसा देकर मोटा रिटर्न देने का वादा कर रही थी। अब इस मामले के सामने आने पर कंपनी के डायरेक्टर्स और सीईओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

मुंबई की शिवाजी पार्क पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर स्थानीय ज्वैलरी कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट के अनुसार, टोरेस ज्वैलर्स ने निवेशकों से कथित तौर पर 13.48 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जुटाई और उनका पैसा हड़प लिया। टोरेस ज्वैलर्स, जो प्लैटिनम हरेन प्राइवेट लिमिटेड के तहत काम करती है, का रजिस्ट्रेशन 2023 में हुआ था। इसने 2024 में दादर में एक बड़ा आउटलेट खोला था और उसके बाद कंपनी ने अपनी शाखाओं की संख्या में बढ़ोतरी की।

कंपनी द्वारा निवेशकों को दिए जा रहे झांसे का पर्दाफाश तब हुआ जब निवेशकों को उनके साप्ताहिक रिटर्न नहीं मिले। दो सप्ताह से निवेशकों को रिटर्न का भुगतान नहीं हुआ था, और जब सोमवार को वे ज्वैलरी स्टोर्स पर पहुंचे तो वहां के शटर बंद मिले। यह देखकर निवेशकों को समझ में आ गया कि कंपनी ने उनका पैसा हड़प लिया है और अब कंपनी का कोई पता नहीं है।

Next Story