
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- International Women's...
International Women's Day: 21 से 60 वर्ष की आयु की महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये, पांच साल से दिल्ली निवासी होना जरूरी

नई दिल्ली। आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली में महिला सम्मान योजना का कैबिनेट नोट तैयार हो चुका है। कुछ देर में कैबिनेट की बैठक शुरू होगी। महिला सम्मान योजना का लाभ शुरुआत में बीपीएल कार्ड धारकों को ही मिलेगा। पहली शर्त यह है कि जिन बीपीएल कार्ड धारक महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा, वह दूसरी कोई और सरकारी योजना का लाभ नहीं ले रही होंगी। जिन महिलाओं को यह लाभ मिलेगा उनकी उम्र 21 साल से 60 साल के बीच में होनी चाहिए, इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा।
बता दें कि आज किसी भी महिला के अकाउंट में पैसे नहीं आएंगे। सूत्रों ने बताया कि महिला सहायता योजना के लिए पंजीकरण शुरू करने की घोषणा जेएलएन स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि संभावित पात्रता मानदंडों में 21 से 60 वर्ष की आयु की महिलाएं होंगी और उनकी वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होगी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि कार्यक्रम में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को 2,500 रुपये देने की योजना का ऑनलाइन पंजीकरण किया जाएगा। लाभदायकों को पांच साल से दिल्ली निवासी होना जरूरी होगा।