- Home
- /
- India News
- /
- State
- /
- धोखाधड़ी मामले में...
धोखाधड़ी मामले में एएसआई ने रिश्वत की मांग की, एंटी करप्शन ने पकड़ा रंगे हाथ
गाजियाबाद। एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार को अंकुर विहार थाने के एसएसआई को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एसएसआई कोर्ट के आदेश पर दर्ज धोखाधड़ी के मुकदमे के आरोपियों से अंतिम रिपोर्ट लगाने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन की टीम ने ट्रैप बिछाकर दरोगा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ ट्रोनिका सिटी थाने में केस दर्ज कराया गया है।
शिव वाटिका बेहटा हाजीपुर निवासी ममता ने 7 मार्च 2023 को कोर्ट के आदेश पर बेहटा हाजीपुर निवासी कृपाल सिंह समेत सात लोगों के खिलाफ अंकुर विहार थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। ममता ने आरोप लगाया था कि इन लोगों ने प्लॉट बेचने के नाम पर लाखों रुपये हड़प लिए। इस केस की विवेचना अंकुर विहार थाने के एसएसआई मुन्ना लाल सागर द्वारा की जा रही थी। आरोप है कि दरोगा मुन्ना लाल सागर ने केस में अंतिम रिपोर्ट लगाने के नाम पर आरोपी पक्ष से रिश्वत की मांग की थी। केस झूठा होने के बावजूद रिश्वत का दबाव डालने पर कृपाल सिंह ने एंटी करप्शन की मेरठ यूनिट में शिकायत की थी। इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने ट्रैप बिछाकर शिकायतकर्ता से पावडर लगे 20 हजार रुपये लेकर एसएसआई मुन्ना लाल सागर को रंगेहाथ पकड़ लिया। टीम ने उसे गिरफ्तार कर ट्रोनिका सिटी थाने ले जाकर केस दर्ज कराया।
कृपाल सिंह के मुताबिक, एसएसआई मुन्ना लाल सागर ने उनके केस में अंतिम रिपोर्ट लगाने के नाम पर उनसे पहले 40 हजार रुपये वसूले थे। इसके अलावा, वह उनसे 50 हजार रुपये और मांग रहा था। मुन्ना लाल सागर के लगातार दबाव बनाने से परेशान होकर कृपाल सिंह ने एंटी करप्शन में शिकायत की। डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि पुलिस अधिकारियों के अनुसार दरोगा मुन्ना लाल सागर मूल रूप से आगरा का रहने वाला है और 15 अक्टूबर 2023 से अंकुर विहार थाने में तैनात था। एंटी करप्शन टीम की शिकायत पर अंकुर विहार थाने के एसएसआई मुन्ना लाल सागर के खिलाफ ट्रोनिका सिटी थाने में भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।