Begin typing your search above and press return to search.
State

सीएम योगी 24 जनवरी को मिल्कीपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित, 40 विधायक डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगे

Tripada Dwivedi
21 Jan 2025 6:51 PM IST
सीएम योगी 24 जनवरी को मिल्कीपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित, 40 विधायक डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगे
x

लखनऊ। मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव 5 जनवरी को होने वाला है। इसी दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 जनवरी को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। शुक्रवार को हैरिंग्टनगंज के पलिया चौराहे पर सुबह दस बजे से जनसभा का आयोजन किया गया है। जनसभा होने से पहले जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह व ग्राम प्रधान अभिषेक सिंह ने स्थल का निरीक्षण किया। जनसभा का संयोजक पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा को बनाया गया है। एक दिन पहले ही तय किया गया था कि भाजपा के 40 विधायक डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगे।

वहीं, जल स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सीयम योगी की जनसभा के लिए मंडल अध्यक्ष, प्रवासी और प्रभारी को जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए जिले के पदाधिकारी लगातार बूथ के कार्यकताओं से संपर्क कर रहे हैं। अन्य व्यवस्थाओं के लिए कार्यकताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि सीएम योगी की सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारी की गई है। इसके लिए पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारियां भी सौंप दी गई हैं।

Next Story