Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारत-अमेरिका के रिश्तों को मिला नया आयाम! ट्रंप ने बांग्लादेश, टैरिफ और अवैध प्रवासियों जैसे अहम मुद्दों पर रखा अपना यह मत

Tripada Dwivedi
14 Feb 2025 11:08 AM IST
भारत-अमेरिका के रिश्तों को मिला नया आयाम! ट्रंप ने बांग्लादेश, टैरिफ और अवैध प्रवासियों जैसे अहम मुद्दों पर रखा अपना यह मत
x

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय अमेरिका दौरे के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। इस द्विपक्षीय बैठक में दोनों नेताओं ने रक्षा, व्यापार, टैरिफ, आतंकवाद और वैश्विक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

बांग्लादेश मुद्दे पर ट्रंप ने दिया भारत को "फ्री हैंड"

बैठक के दौरान पीएम मोदी ने बांग्लादेश की स्थिति पर चिंता जाहिर की और बताया कि भारत इस मुद्दे को कैसे देखता है। इस पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि "मैं बांग्लादेश को प्रधानमंत्री मोदी पर छोड़ता हूं।" ट्रंप के इस बयान से साफ है कि अमेरिका इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा, जिससे भारत को स्वतंत्र रूप से निर्णय लेने का मौका मिलेगा।

रक्षा क्षेत्र में बड़ा करार, अमेरिका से भारत खरीदेगा अत्याधुनिक हथियार

भारत और अमेरिका के बीच रक्षा क्षेत्र में कई अहम समझौते हुए। दोनों देशों ने 10 साल का रक्षा फ्रेमवर्क तैयार करने पर सहमति जताई। भारत अमेरिका से जेवलिन एंटी-टैंक मिसाइलें, स्ट्राइकर आर्मर्ड वाहन और P-81 नौसैनिक सर्विलांस विमान खरीदेगा। इंटरनेशनल ट्रैफिक इन आर्म्स रेगुलेशंस की समीक्षा की जाएगी, जिससे तकनीकी स्थानांतरण और रक्षा उपकरणों की सप्लाई आसान होगी। भारत और अमेरिका रेसीप्रोकल डिफेंस अधिग्रहण समझौते पर भी बातचीत को तैयार हैं, जिससे दोनों देश एक-दूसरे से रक्षा उपकरण खरीद सकेंगे। अमेरिका ने भारत को 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान बेचने की नीति की समीक्षा करने का भी एलान किया।

व्यापारिक विवाद और टैरिफ पर वार्ता

राष्ट्रपति ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal Tariff) की घोषणा की, जिसके तहत जो देश अमेरिकी उत्पादों पर जितना टैरिफ लगाएगा, अमेरिका भी उसके उत्पादों पर उतना ही टैरिफ लगाएगा।

ट्रंप ने भारत पर अधिक टैरिफ लगाने का आरोप लगाया, खासतौर पर हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल पर भारी टैक्स को लेकर नाराजगी जताई। हालांकि, भारत को कई अर्थव्यवस्था से जुड़ी राहतें भी मिलीं, जिन पर चर्चा सकारात्मक रही।

अवैध प्रवासियों को लेकर सहमति

राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका में रह रहे 104 भारतीय अवैध प्रवासियों को वापस भेजने का मुद्दा उठाया। इसपर पीएम मोदी ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस बुलाने पर सहमति जताई। साथ ही, मानव तस्करी रोकने के लिए दोनों देशों के संयुक्त प्रयासों की जरूरत पर जोर दिया।

पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की इस बैठक में भारत और अमेरिका के रिश्तों को नया आयाम मिला है। रक्षा और व्यापार क्षेत्र में बड़ी साझेदारी के साथ-साथ बांग्लादेश, टैरिफ और अवैध प्रवासियों जैसे अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई। अब देखना होगा कि इन समझौतों को अमल में लाने के लिए आगे क्या कदम उठाए जाते हैं।

Next Story